Baghpat News: पेयजल लाइन की बंद तो पानी को तरस गए ठाकुरद्वारा के लोग
बागपत। शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में जमीन धंसने से मकानों में दरार आने के बाद नगर पालिका कर्मियों के पेयजल लाइन को बंद कर देने से नई समस्या खड़ी हो गई है। चार दिन से पेयजलापूर्ति बंद है और लोगों को हैंडपंपों से पानी ढोना पड़ रहा है। इस समस्या का कबतक समाधान होगा, यह खुद नगर पालिका कर्मचारी भी नहीं बता रहे है। जमीन धंसने से मकानों में दरार आने का कारण गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान पेयजल लाइन से पानी का रिसाव होना माना जा रहा है। नगर पालिका कर्मचारियों चार दिन पहले मुख्य गली में गड्ढे की खोदाई करके सभी गलियों की पेयजल लाइन को बंद कर दिया था। जिसके बाद करीब 100 घरों में पानी की आपूर्ति बंद हो गई। पहले ही मकानों में दरार आने से परेशान लोगों की समस्या और बढ़ गई है। उनको जरूरी कार्यों के लिए आसपास हैंडपंप से पानी लेकर आना पड़ रहा है। --हमारे यहां चार दिन पहले पेयजल लाइन को बंद कर दिया गया था। जिससे घरों में पानी की सप्लाई बंद हो गई। अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है और पानी आसपास के हैंडपंप से लेकर आना पड़ रहा है। कमला--हम पहले ही मकान में दरार आने के कारण काफी परेशान है। अब पानी भी बंद हो गया है और हैंडपंप से काफी दूर से पानी लेकर आना पड़ता है। गैस कंपनी व नगर पालिका वालों की लापरवाही के कारण आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऊषा--जिस तरह से अब पेयजल लाइन की जांच की जा रही है। अगर नगर पालिका के कर्मचारी इसको पहले ही देखकर ठीक कर देते तो लोगों के मकान भी बच जाते और इतनी परेशानी भी परिवारों को नहीं झेलनी पड़ती। इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए। सुनीता--हमारे पूरे घर में पहले ही दरार आने से परेशानी हो रही थी। अब पानी भी नहीं मिल रहा है और हैंडपंप से पानी लेकर आना पड़ रहा है। जब हम पहले ही समस्या के समाधान के लिए कह रहे थे, तब किसी ने हमारी परेशानी को नहीं सुना। नगर पालिका की लापरवाही के कारण आम लोग परेशानी उठा रहा है। सुशीला--पेयजल लाइन को उखड़वाकर जांच कराई जा रही है। समस्या का स्थायी समाधान कराया जाना जरूरी है। पाइप लाइन को जल्द ही पूरी तरह से बदलवाकर पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। जिससे पानी रिसाव की समस्या भी खत्म होगी और लोगों के घर पानी की आपूर्ति भी शुरू हो जाएगी। राजेश राणा, ईओ बागपत के ठाकुरद्घारा मोहल्ले में पानी भरकर ले जाते हुए
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:39 IST
Baghpat News: पेयजल लाइन की बंद तो पानी को तरस गए ठाकुरद्वारा के लोग #Baghpat #SubahSamachar