Mathura News: लोगों ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया हवन

वृंदावन (मथुरा)। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान व्यापारियों व गोस्वामियों ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया। बुधवार की दोपहर बांकेबिहारी मंदिर चबूतरे पर एकत्रित होकर लोगों ने आंदोलन में सहभागिता की और मंत्रोच्चारण के मध्य हवन में आहुतियां डालीं। ठाकुर बांकेबिहारी से गुहार लगाई कि वह सरकार को सद्बुद्धि दें ताकि सरकार अपने तानाशाह रवैये को छोड़कर ब्रजवासियों की मनोस्थिति को समझे और शीघ्रातिशीघ्र अपने निर्णय को वापस ले। लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तो ब्रजवासी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा है। अगर सरकार ने शीघ्र ही फैसला नहीं बदला तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा एवं लोग आत्मदाह के लिए भी विवश होंगे। लोगों ने कहा कि कई परिवार ऐसे हैं जो समय आने पर आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। व्यापारी गोविंद खंडेलवाल ने कहा कि सरकार से निवेदन है वृंदावन का महत्व कुंज गलियों उनके पौराणिक महत्व एवं संस्कृति से है, जिससे बरकरार रखा जाए एवं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और अन्य सुझावों पर अमल किया जाए जिसके ऑनलाइन दर्शन सबसे अच्छा तरीका है। अलौकिक शर्मा, अतुल, आकाश, दिनेश, नीरज, अजय, श्याम, जगमोहन, रवि, राधामोहन, मनोज, राहुल, कुंज बिहारी, गोपाल, मृदुल, सूरज, बबलू, अनिल, गोविंद, मुकेश, तरुण, अशोक, प्रिंस, अमित, कन्हैया, शानू, मानक, विकास, सुनील, मोंटू आदि थे। संवाद सेवायत गोस्वामियों और आंदोलनकारियों से मिले विधायक वृंदावन (मथुरा)। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों और मंदिर के सेवायत गोस्वामियों से विधायक श्रीकांत शर्मा ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वार्ता हुई है। उन्होंने वृंदावन के लोगों का पक्ष रखते हुए अपनी बात रखी। विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री ने पूरी बात को सुना और भरोसा दिया है कि वृंदावन के पौराणिक स्वरूप से किसी प्रकार छेड़छाड़ किए बिना व्यवस्था बनाई जाएगी। जो भी काम होना है, वह स्थानीय लोगों से संवाद के साथ उनको विश्वास में लेकर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही किया जाएगा। इसके लिए डीमए को भी निर्देशित किया गया है कि लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनें और उनकी राय भी योजना में शामिल की जाए। मंदिर के सेवायत बालकृष्ण गोस्वामी, शैलेंद्र गोस्वामी, गोपी गोस्वामी, घनश्याम गोस्वामी, आभाष गोस्वामी, रजत गोस्वामी, श्रीनाथ गोस्वामी, श्रीवर्धन गोस्वामी के साथ-साथ व्यापारियों में अलौकिक शर्मा, अमित गौतम, नीरज गौतम, अशोक शर्मा, आशीष वशिष्ठ, रसिक गौतम, गोविंद खंडेलवाल थे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura News: लोगों ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया हवन #MathuraNews #PeoplePerformedHavanToPurifyTheMindOfTheGovernment #SubahSamachar