Kullu: पर्यटन नगरी मनाली में घर में आग लगने से व्यक्ति जिंदा जला, लोगों को सुबह मिली जानकारी

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में एक निजी घर में आग लगने से व्यक्ति की जिंदा जलकर माैत हो गई। मृतक की पहचान ईश्वर दास (50) पुत्र जयचंद के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार रात की है। स्थानीय लोगों को सुबह इसकी जानकारी मिली। इसके बाद सूचना पुलिस व अग्निशमन को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । हालांकि, अग्निशमन विभाग की टीम के पहुंचने तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त व्यक्ति अपने घर में अकेला था। तहसीलदार मनाली अनिल राणा ने कहा कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और आग से घर के कमरे में करीब दो लाख का नुकसान हुआ है। उधर, डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 11:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Shimla



Kullu: पर्यटन नगरी मनाली में घर में आग लगने से व्यक्ति जिंदा जला, लोगों को सुबह मिली जानकारी #CityStates #Shimla #SubahSamachar