Deoria News: राज्य मंत्री की जांच में दवा का स्टॉक नहीं बता सका फॉर्मासिस्ट

सलेमपुर। प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वीकृत 50 बेड के नए अस्पताल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने ने ओपीडी और महिला कक्ष का निरीक्षण किया। दवा वितरित कक्ष में मौजूद चीफ फाॅर्मासिस्ट से जब दवा का स्टॉक पूछा तो वह कुछ नहीं बता सका। जिसके बाद फटकार लगाते हुए कार्यशैली में बदलाव लाने की बात कहते हुए सीएमओ से तत्काल चीफ फॉर्मासिस्ट को हटाने का निर्देश दिया। राज्य मंत्री ने कहा कि नए अस्पताल के बन जाने से इस अस्पताल में जिला अस्पताल की तरह सभी सुविधा मरीजों को मुहैया होगी। सभी प्रकार के रोगों के जांच की साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज आधुनिक सुविधाओं के द्वारा इलाज होगा। उन्होंने कहा कि अब तक यह अस्पताल 30 बेड का ही था। इसके चलते पर्याप्त मरीजों को यहां भर्ती नहीं किया जा सकता था। बेड कम होने के चलते मरीजों को मजबूरी में रेफर कर दिया जाता था। अब यह अस्पताल पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। राज्य मंत्री ने सीएमओ डॉ.राजेश झा से कहा कि इस अस्पताल में जो भी आधुनिक सुविधा हो उसे उपलब्ध कराएं। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह बबलू, भाजपा जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल, भाजपा वरिष्ठ नेता अशोक पांडेय, लल्लन सिंह, रत्नेश कुमार मिश्रा, मंडल अध्यक्ष पुनीत यादव, अभय सिंह, रजवंत सिंह, नागेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 01:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: राज्य मंत्री की जांच में दवा का स्टॉक नहीं बता सका फॉर्मासिस्ट #DeoriaNews #SubahSamachar