Deoria News: पेड़ से टकराया पिकअप चालक की गई जान
बरहज। नगर के गौरा निवासी, चालक आकाश उर्फ राज की बलिया में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। वह पिकअप से टमाटर लाने बिहार के बक्सर गया था। जहां से वापस घर आते समय हादसा हुआ। गौरा निवासी चालक आकाश उर्फ राज 25 वर्ष पुत्र नेउर शुक्रवार को टमाटर लदा पिकअप लेकर बरहज आ रहा था। लोगों के अनुसार वह बलिया के नगड़ा के निकट पहुंचा था कि इसी बीच गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। इसमें आकाश घायल हो गया। हादसा देख आसपास के लोग जुट गए। लोग उसे इलाज के लिए ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी होने पर मां कल्पना देवी रोने लगीं। भाई राजू और बहन पूजा का भी रो-रोकर बुरा हाल था। इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि सूचना मिली है।आकाश की कमाई से चलता था घर : बरहज। नगर के गौरा निवासी नेउर के तीन संतान राजू, पूजा में आकाश उर्फ राज सबसे छोटा पुत्र था। परिजनों के अनुसार पारिवारिक स्थिति ठीक न होने के कारण राज गाड़ी चलाकर परिवार की जीविका चलाते थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पेड़ से टकराने के कारण गाड़ी के अगले हिस्से का परखचा उड़ गया था। स्टेयरिंग में फंस जाने के कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 02:05 IST
Deoria News: पेड़ से टकराया पिकअप चालक की गई जान #DeoriaNews #SubahSamachar