वाराणसी में पलटी पिकअप : महाकुंभ जा रहे थे 24 श्रद्धालु, महिला की माैत, डेढ़ दर्जन लोग घायल; मची चीख-पुकार
रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी हाईवे स्थित प्रधान ढाबा के समीप एक डबल डेकर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में एक 60 वर्षीया वृद्धा की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बिहार के औरंगाबाद से लगभग 24 श्रद्धालु डबल डेकर पिकअप से प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने जा रहे थे। गुरुवार की अलसुबह लगभग तीन बजे पिकअप जैसे ही भीटी हाइवे पर पहुंची, चालक को झपकी आ गई। जिसके चलते पिकअप अनियंत्रित हो कर किनारे लगे डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। दुघर्टना में तेतरी देवी पत्नी विशेश्वर चौहान निवासी औरंगाबाद बिहार की मौत हो गई। पुलिस ने आठ एम्बुलेंसों के जरिये लगभग डेढ़ दर्जन घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 20, 2025, 18:22 IST
वाराणसी में पलटी पिकअप : महाकुंभ जा रहे थे 24 श्रद्धालु, महिला की माैत, डेढ़ दर्जन लोग घायल; मची चीख-पुकार #CityStates #Varanasi #SubahSamachar