Gonda News: ऑक्सीजन प्लांट दुरूस्त करने के साथ कोरोना से जंग की तैयारी तेज
गोंडा। कोरोना संक्रमण के नए वैरियंट को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को डीएम डॉ. उज्जवल कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की। कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि मॉकड्रिल के दौरान सामने आई खामियों को दूर कर सभी ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर क्रियाशील कर दिए जाएं। साथ ही आवश्यक दवाओं को भंडारित कर डॉक्टरों के नियुक्ति की मांग की जाए।जिलाधिकारी ने बुधवार को कोरोना से निपटने के लिए कांट्रेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग व टीकाकरण बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में कुल 3167 एलपीएम क्षमता के कुछ चार ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं। कोविड एल टू अस्पताल में 30 वेंटिलेटर स्थापित है। सभी वेंटिलेटर व ऑक्सीजन प्लांटों की मरम्मत करवाकर रिपोर्ट दें।समीक्षा के दौरान कहा कि प्रत्येक दिन कम से कम तीन हजार लोगों की कोरोना जांच करवाएं। बाहर से आने वालों की कांट्रेक्ट व ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी लें। कोरोना रोधी वैक्सीन के बूस्टर डोज से वंचित सभी लोगों को वैक्सीन लगाएं। उन्होंने सीडीओ गौरव कुमार को कोरोना से निपटने की तैयारियों व स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनीटरिंग करते हुए हर रोज स्थितियों की जानकारी देने की जिम्मेदारी दी। इस दौरान अपर निदेशक चिकित्सा डॉ. अनिल मिश्र, सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा, जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. पीडी गुप्ता, महिला अस्पताल की प्रभारी सीएमएस डॉ. सुवर्णा कुमार आदि रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:48 IST
Gonda News: ऑक्सीजन प्लांट दुरूस्त करने के साथ कोरोना से जंग की तैयारी तेज #Plant #Oxygen #Gonda #DmMeeting #CORONA #SubahSamachar