India-UK FTA: पीएम मोदी ने आर्थिक और व्यापार समझौते को सराहा; बोले- आज का दिन हमारे संबंधों के लिए ऐतिहासिक

भारत और ब्रिटेन ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए। इससे ब्रिटिश व्हिस्की, कारों और कई वस्तुओं पर टैरिफ में कमी आएगी। इसके साथ ही द्विपक्षीय व्यापार में सालाना लगभग 34 अरब अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी होगी। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उनके ब्रिटिश समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टारमर की मौजूदगी में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। भारतीय अधिकारियों के मुताबिक, इस एफटीए से 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात को फायदा होने की उम्मीद है। इससे ब्रिटिश कंपनियों के लिए भारत में व्हिस्की, कारों और अन्य उत्पादों का निर्यात आसान हो जाएगा। इससे समग्र व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज हमारे संबंधों में एक ऐतिहासिक दिवस है। मुझे खुशी है कि कई वर्षों की मेहनत के बाद, आज दोनों देशों ने व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता संपन्न हुआ है।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 15:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



India-UK FTA: पीएम मोदी ने आर्थिक और व्यापार समझौते को सराहा; बोले- आज का दिन हमारे संबंधों के लिए ऐतिहासिक #World #International #SubahSamachar