SCO: पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की द्विपक्षीय बैठक, एक ही कार से मुलाकात स्थल पर पहुंचे दोनों नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चीन के तियानजिन में द्विपक्षीय बैठक की। खास बात यह रही कि पीएम मोदी और पुतिन बैठक स्थल तक एक ही कार से पहुंचे। दोनों की एक ही कार में बैठी तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा, 'एससीओ शिखर सम्मेलन स्थल पर कार्यवाही के बाद राष्ट्रपति पुतिन और मैं द्विपक्षीय बैठक स्थल के लिए एक साथ यात्रा पर निकले। उनके साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है।' दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत रूसी नेता के प्रधानमंत्री के साथ शिखर वार्ता के लिए भारत आने से कुछ महीने पहले हुई है। बैठक में यूक्रेन में संघर्ष और भारत-रूस संबंधों से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर बातचीत हुई।द्विपक्षीय बैठक के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, 'आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। एससीओ वैश्विक दक्षिण और पूर्व के देशों को एकजुट करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। 21 दिसंबर, 2025 को भारत-रूस संबंधों को 'विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी' के रूप में विकसित किए जाने की 15वीं वर्षगांठ है। हमारे बीच बहुआयामी संबंध हैं। आज की बैठक से भारत-रूस संबंधों को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। रूस और भारत के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 11:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



SCO: पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की द्विपक्षीय बैठक, एक ही कार से मुलाकात स्थल पर पहुंचे दोनों नेता #World #International #SubahSamachar