शिक्षा: अब आईटी और हेल्थ केयर के बारे में जानेंगे इंटर कॉलेज के छात्र, यहां शुरू किए जा रहे नए पाठ्यक्रम
पीएमश्री राजकीय अभिनव इंटर कॉलेज (जक्खिनी) के छात्रों के लिए नए सत्र से दो नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के तहत सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और हेल्थ केयर की शिक्षा दी जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध माध्यमिक शिक्षा परिषद के एकमात्र राजकीय इंटर कॉलेज में व्यावसायिक शिक्षा के तहत दो नए पाठ्यक्रम शामिल होंगे। अभी तक विद्यालय में केवल पावर सेक्टर के तहत एक पाठ्यक्रम में 60 विद्यार्थियों को शिक्षा मिलती थी। नए पाठ्यक्रम की शुरुआत एक अप्रैल से होगी। विद्यालय प्रबंधन ने नए सत्र के लिए प्रवेश फॉर्म की बिक्री एक मार्च से शुरू कर दी गई है। अब तक 20 आवेदकों ने फॉर्म ले भी लिए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव ने बताया कि यहां 550 विद्यार्थी पढ़ते हैं। विद्यालय में पारंपरिक विषयों के अलावा विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी संचालित हो रहे हैं। शासन से मंजूरी मिल जाने के बाद अब वर्ष 2025-26 सत्र से दो और व्यावसायिक पाठ्यक्रम शामिल किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 16:04 IST
शिक्षा: अब आईटी और हेल्थ केयर के बारे में जानेंगे इंटर कॉलेज के छात्र, यहां शुरू किए जा रहे नए पाठ्यक्रम #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #UpNews #HealthCare #SubahSamachar