Bhadohi News: बलिया के नायब तहसीलदार समेत छह के खिलाफ बलवा में केस दर्ज, पुलिस पर किया था हमला
भदोही जिले की सुरियावां कोतवाली पुलिस ने बलिया के नायब तहसीलदार रोशन सिंह समेत उनके परिवार के छह लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने, बलवा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार की महाकुंभ में ड्यूटी लगी है। इसके बाद भी वह गांव आ गए थे। ये है पूरा मामला सुरियावां कोतवाली के कौड़र गांव निवासी बीना सिंह ने दो दिन पहले कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि विपक्षी ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। मना करने पर ईंट-पत्थर फेंकते हैं। इस मामले में जांच के लिए पुलिस टीम गठित की गई। सुरियावां प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता व अन्य पुलिसकर्मी जांच के लिए मौके पर पहुंचे। आरोप है कि नायब तहसीलदार रोशन सिंह और उनके परिवार के सदस्य रमेश सिंह, अनिल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजमणि देवी, ममता देवी ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग पुलिस की गाड़ी के सामने सड़क पर बैठ गए। मामला बिगड़ता देख तहसीलदार व अन्य को मौके पर बुला लिया गया। किसी तरह मामले को संभाला गया। इस मामले में कोतवाली के एसआई सत्येन्द्र की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। क्या बोले अधिकारी गांव की नवीन परती की जमीन पर कब्जे की शिकायत पर पुलिस पहुंची थी। बलिया के नायब तहसीलदार समेत उनके परिवार के लोगों ने पुलिस की कार्रवाई में बाधा पहुंचाना चाहा। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। -अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक, भदोही
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 09:47 IST
Bhadohi News: बलिया के नायब तहसीलदार समेत छह के खिलाफ बलवा में केस दर्ज, पुलिस पर किया था हमला #CityStates #Bhadohi #Ballia #Varanasi #UttarPradesh #BhadohiNews #PoliceCase #BhadohiPolice #SubahSamachar