Gorakhpur News: सपा नेता का पुत्र कार्बाइन के साथ दबोचा गया, सोशल मीडिया पर फायरिंग करते वीडियो हुआ था वायरल
सपा के पूर्व प्रदेश सचिव कुंवर प्रताप सिंह के पुत्र व मतौनी के प्रधान विजय प्रताप सिंह को बृहस्पतिवार दोपहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित कार्बाइन बरामद कर ली है। दरअसल, विजय प्रताप का सोशल मीडिया पर समारोह में डांस करते समय कार्बाइन से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। खबर है कि पुलिस ने गांव के एक शख्स को भी पकड़ा है, उसने ही कार्बाइन विजय को दी थी। फिलहाल, पुलिस पूरे नेटवर्क की पड़ताल कर रही है कि आखिर कार्बाइन कहां से आई है। जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले सोशल मीडिया पर विजय का कार्बाइन से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। मामला संज्ञान में आने के बाद बृहस्पतिवार को चौकी इंचार्ज की तहरीर पर केस दर्ज कर किया गया था। एसएसपी के आदेश पर एसओजी व खोराबार पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। सर्विलांस की मदद से बृहस्पतिवार शाम चार बजे एसओजी प्रभारी मनीष यादव की टीम ने विजय प्रताप सिंह को चौरीचौरा तहसील के पास साथी संग दबोच लिया। पूछताछ के बाद साथी को छोड़ दिया गया। विजय पुलिस को गांव के एक शख्स से कार्बाइन मिलने की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 10:47 IST
Gorakhpur News: सपा नेता का पुत्र कार्बाइन के साथ दबोचा गया, सोशल मीडिया पर फायरिंग करते वीडियो हुआ था वायरल #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #PoliceCaught #SpLeaderSon #ArrestWithCarbine #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNewsUpdate #LatestNews #SubahSamachar