Varanasi: पुलिस आयुक्त ने सारनाथ के पर्यटक स्थलों का किया निरीक्षण, बोले- पर्यटकों की सुरक्षा में न हो ढिलाई

पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने रविवार को सारनाथ के पुरातात्विक स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मातहतों को निर्देश दिया। उन्होंने सारनाथ, पर्यटक थाना, एसीपी कार्यालय, साइबर थाने का भी निरीक्षण किया। पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन सबसे पहले सारनाथ थाने पहुंचे। अभिलेख की पड़ताल के बाद उनकी नजर थाना परिसर में गंदगी पर गई। उन्होंने थाना प्रभारी को साफ-सफाई का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने पुरातात्विक उत्खनित स्थल परिसर का भ्रमण किया। पर्यटक थाने में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने का निर्देश पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पर्यटन थाना प्रभारी अरविंद कुमार को निर्देशित कि पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रखें। पर्यटक थाने में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। एसीपी कार्यालय व साइबर क्राइम थाना का निरीक्षण कर विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित को दिशा निर्देशित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 21:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: पुलिस आयुक्त ने सारनाथ के पर्यटक स्थलों का किया निरीक्षण, बोले- पर्यटकों की सुरक्षा में न हो ढिलाई #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #PoliceCommissionerOfVaranasi #Sarnath #VaranasiNews #SubahSamachar