Hapur News: फायरिंग के आरोपी से पिस्टल बरामद
गढ़मुक्तेश्वर। क्षेत्र के गांव नानपुर में सैलून के अंदर बैठे युवक पर फायरिंग करने के मुख्य आरोपी विनीत को पुलिस रिमांड पर लेकर आई। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने पिस्टल बरामद कर ली है। जनपद मेरठ के गांव किठौर क्षेत्र के गांव भड़ौली निवासी सतीश प्रधान का भतीजा शिवम 10 दिन पहले गांव नानपुर में बाल कटाने आया था। वहां पर शिवम पर विनीत ने फायरिंग कर दी थी। सतीश प्रधान ने विनित, राहुल और रोबिन को भी नामजद करा दिया था। घटना के बाद विनीत ने मेरठ न्यायालय में सरेंडर कर दिया था। उसके बाद अब पुलिस उसको न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लेकर आई। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पिस्टल बरामद कर ली है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि आरोपी विनित को रिमांड पर लाकर फायरिंग की घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर ली गई है। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। घटना में नामजद होने पर साथी ने कर दी थी हत्याविनीत द्वारा की गई फायरिंग में उसके गांव निवासी रोबिन को भी नामजद किया गया था। उसके बाद रोबिन पिस्टल लेकर सतीश और प्रमोद के पीछे घूम रहा था। रोबिन ने खेत से लौट रहे भाजपा नेता प्रमोद की हत्या कर दी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 21:51 IST
Hapur News: फायरिंग के आरोपी से पिस्टल बरामद #PoliceFindPistolFromAccused #SubahSamachar