UP: जलेसर से जुड़े गुजरात की पटाखा फैक्टरी में हुए ब्लास्ट के तार, भेजा गया था माल; 22 लोगों की हुई थी माैत
गुजरात के बनासकाठा जिले के डीसा में 1 अप्रैल को पटाखा फैक्टरी में भयानक विस्फोट हुआ था। इसमें 22 लोगों की जान गई थी। मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। अब फैक्टरी के तार एटा के कस्बा जलेसर से भी जुड़ गए हैं। यहां के दो कारखानों से पटाखा फैक्टरी को भारी मात्रा में सामग्री भेजी गई थी। जिसका इस्तेमाल आतिशबाजी बनाने में किया जाता था। मंगलवार को गुजरात से आई पुलिस टीम ने दोनों कारखाना मालिकों से पूछताछ की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 10:01 IST
UP: जलेसर से जुड़े गुजरात की पटाखा फैक्टरी में हुए ब्लास्ट के तार, भेजा गया था माल; 22 लोगों की हुई थी माैत #CityStates #Etah #Agra #UttarPradesh #GujaratPolice #Blast #SubahSamachar