Sitapur News: प्रदर्शन की सूचना पर हलकान रही पुलिस
लहरपुर। बिसवां तिराहा गेट पर शनिवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। सूचना पर पुलिस ने संगठन के पदाधिकारियों को नजरबंद कर दिया। संसद में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में संगठन ने प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। सूचना पर पुलिस ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष अजीत वर्मा व संगठन के पदाधिकारियों को अजीत वर्मा के आवास मोहल्ला ठठेरी टोला पर नजरबंद कर दिया। पुलिस द्वारा नजर बंद किए जाने पर अजीत वर्मा ने विरोध व्यक्त किया। कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। नजर बंद किए जाने वालों में अजीत कुमार वर्मा, छैल बिहारी मिश्रा, राजेंद्र वर्मा, कासिम, डब्लू गुप्ता आदि प्रमुख थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 20:24 IST
Sitapur News: प्रदर्शन की सूचना पर हलकान रही पुलिस #PoliceRemainedCalmOnTheInformationOfProtest #SubahSamachar