Basti News: नियमित टीकाकरण में मिलेगी पोलियो की बूस्टर डोज
नियमित टीकाकरण में मिलेगी पोलियो की बूस्टर डोज- नौ माह पर एमआर के टीके के साथ ही किया जाएगा प्रतिरक्षितसंवाद न्यूज एजेंसीबस्ती। नए साल में बच्चों को फ्रैक्शनल इंजेक्टेबल पोलियो वैक्सीन (एफआईपीवी) की बूस्टर डोज लगेगी। नौ माह पर लगने वाले एमआर टीके के प्रथम डोज के साथ पोलियो की यह बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इसे अब नियमित टीके में शामिल कर लिया गया है। इससे पहले केवल दो डोज ही नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत दी जा रही थी।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि देश से पोलियो का उन्मूलन हुए लगभग दो दशक गुजर चुके हैं, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। इसकी वजह है कि पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो के मरीज मिल रहे हैं, ऐसे में देश में पोलियो का सुरक्षा कवच मजबूत बनाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि पोलियो वॉयरस तीन प्रकार के होते हैं। पी-वन, पी-टू व पी-थ्री। पड़ोसी देश में आज भी पी. टू वायरस के केस निकल रहे हैं। डॉ. विनोद ने बताया कि पोलियो की दो डोज कारगर है। एहतियातन बूस्टर डोज देने का निर्णय लिया गया है। बूस्टर डोज के बाद पोलियो से किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा नहीं रह जाएगा। ------------------------आयोजित होगी कार्यशाला- जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि पोलियो की बूस्टर डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की जाएगी। फिलहाल उन्हें बताया जा रहा है कि नियमित टीकाकरण के दौरान नौ माह पर जो बच्चा एमआर का टीका लगवाने के लिए सत्र पर लाया जाए उसको पोलियो की बूस्टर डोज अनिवार्य रूप से लगाई जाए। जिन बच्चों को पोलियो की दो डोज लग चुकी है, उन्हें ही बूस्टर डोज लगाई जानी है। पहली व दूसरी डोज में दो माह का अंतर होना चाहिए। एमआर प्रथम डोज के समय बच्चे की बांयी बाह पर इंट्राडर्मल दी जानी है। पूर्व में जिन्हें एमआर वन लग चुकी है, उन्हें बूस्टर डोज नहीं लगेगी। ----------------------- वर्ष 2006 में जिले में मिला था आखिरी केस- पोलियो का आखिरी केस जनपद में 2006 में मिला था। प्रदेश के फिरोजाबाद में वर्ष 2010 तथा देश में वर्ष 2011 में पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पोलियो का केस पाया गया था। इसके बाद कोई केस नहीं मिला है। इसके बावजूद नियमित टीकाकरण कार्यक्रम व समय-समय पर अभियान चलाकर पोलियो से प्रतिरक्षित किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:46 IST
Basti News: नियमित टीकाकरण में मिलेगी पोलियो की बूस्टर डोज #Basti #PolioBoosterDoseWillBeAvailableInRegularVaccination #SubahSamachar