पोस्टर विवाद से गरमाया माहौल: कॉलेज प्रशासन ने दंगाई छात्रों पर की कार्रवाई, वीडियो हो रहा वायरल

(मनोज वर्मा, चंडीगढ़) सेक्टर-46 के सरकारी कॉलेज में 3 सितंबर, 2025 को होने वाले छात्र संघ चुनाव के चलते माहौल गरमा गया है। पहले छात्रों में चुनाव को लेकर उदासीनता थी, लेकिन पिछले दो दिनों में स्थिति पूरी तरह बदल गई है। शुक्रवार, 29 अगस्त को कॉलेज परिसर में पोस्टर फाड़ने की घटना और इससे जुड़ा वीडियो वायरल होने से कॉलेज प्रशासन के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है। पोस्टर विवाद और वायरल वीडियो शुक्रवार दोपहर को कॉलेज में पोस्टर फाड़ने की घटना के बाद छात्रों के बीच झड़प हो गई। इस घटना का वीडियो शनिवार की सुबह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में झगड़ा करते हुए दिख रहे छात्रों की पहचान कर ली गई है, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। प्रशासन का नया फरमान कॉलेज प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किया है कि वीडियो में शामिल छात्रों को परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सिक्योरिटी गार्ड्स को इन छात्रों की पहचान कर प्रवेश रोकने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रशासन ने यह भी निर्णय लिया है कि भविष्य में इन छात्रों और छात्र नेताओं को कॉलेज में दाखिला नहीं दिया जाएगा। प्रशासन के इस सख्त फैसले से छात्र नेताओं और चुनाव में हिस्सा लेने वाले छात्रों में चिंता बढ़ गई है। कई छात्र अब अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और चुनाव प्रक्रिया पर कम ध्यान दे रहे हैं। कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कदम परिसर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए उठाया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 21:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पोस्टर विवाद से गरमाया माहौल: कॉलेज प्रशासन ने दंगाई छात्रों पर की कार्रवाई, वीडियो हो रहा वायरल #CityStates #Chandigarh #Punjab #SubahSamachar