पावर एमडी ने कराया समस्याओं का निस्तारण
मेरठ। ऊर्जा भवन में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को अफसरों ने सुना और मौके पर ही समाधान कराया। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने अफसरों और कर्मचारियों को उपभोक्ताओं के साथ मौके पर भेजकर समस्या निस्तारित कराई। एमडी पीवीवीएनएल और निदेशक संजय जैन ने जनसुनवाई में आए पश्चिमांचल के विभिन्न जिलों से बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई में 66 शिकायतें मेरठ, बुलंदशहर, बिजनौर, मुफ्फरनगर, हापुड़, सहारनपुर एवं नोएडा आदि जनपदों के उपभोक्ताओं ने दर्ज कराई। जिसमें से चार समस्याओं का निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कराने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता शहर मोहम्मद अरशद, अधिशासी अभियंता प्रशांत सोनी, अधिशासी अभियंता डीवी सिंह एवं अधिशासी अभियंता विपिन कुमार सिंह ने शहर की बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया। जनसुनवाई में बिल संशोधन, राजस्व निर्धारण, मीटर बदलने, नये कनेक्शन आदि से संबंधित शिकायतें आई। एमडी ईशा दुहन ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण की निगरानी वरिष्ठ अधिकारी स्वयं कर रहे हैं। उपभोक्ताओं के साथ सीधे संवाद स्थापित कर, उनकी शिकायतों का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। इस दौरान निदेशक वाणिज्य संजय जैन, निदेशक तकनीकी एनके मिश्र, निदेशक वित्त स्वतंत्र कुमार तोमर, निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन आशु कालिया भी रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:38 IST
पावर एमडी ने कराया समस्याओं का निस्तारण #PowerMDResolvedTheProblems #SubahSamachar