Lucknow News : प्रवीण पचौरी बने यूपीआईडी नोएडा के निदेशक, खेलकूद अधिकारी व प्रशिक्षक भी होंगे तैनात

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एनआईईटी) नोएडा के डिप्टी डायरेक्टर प्रवीण पचौरी, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में यूपीआईडी नोएडा के निदेशक बनाए गए हैं। कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कार्य परिषद की बैठक में इस पर मुहर लगी। इससे जुड़ी अन्य औपचारिकताएं पहले पूरी की गई थीं। कार्य परिषद में उनका लिफाफा खोला गया। बैठक में विश्वविद्यालय के दो नए स्ववित्तपोषित विभागों फॉर्मेसी और मैनेजमेंट में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेलकूद अधिकारी व प्रशिक्षक अस्थाई रूप से तैनात करने को भी हरी झंडी दी गई। साथ ही वास्तुकला एवं योजना संकाय के संशोधित लोगो को भी हरी झंडी दी गयी। कुलपति ने बताया कि बैठक में आईईटी के प्रो. विनीत कंसल को निदेशक पद से हटाने और पूर्व परीक्षा नियंत्रक, संयुक्त परीक्षा नियंत्रक के त्यागपत्र को परिषद ने स्वीकृति दी। नए परीक्षा नियंत्रक, अपर परीक्षा नियंत्रक एवं उप परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में पूर्व में हुई विद्या परिषद, वित्त समिति एवं संबद्धता समिति के कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया। सेशनल-प्रैक्टिकल नंबर 15 तक अपलोड करें एकेटीयू ने सत्र 2021-22 के विषम व सम सेमेस्टर यूजी-पीजी के सेशनल, प्रैक्टिकल, प्रोेजेक्ट के नंबर ईआरपी पर अपलोड करने की तारीख 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचके पालीवाल के अनुसार कुछ संस्थानों द्वारा निर्धारित समय में उक्त नंबर अपलोड नहीं किए गए हैं। उनकी मांग पर यह एक विशेष मौका दिया जा रहा है। उन्हीं छात्रों के नंबर अपलोड किए जाएंगे, जिनकी हार्डकॉपी आवश्यक औपचारिकता पूरी कर जमा की गई है। जिन्होंने हार्डकॉपी नहीं जमा की है, उन्हें भी विश्वविद्यालय में जमा करने का मौका दिया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 22:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Lucknow



Lucknow News : प्रवीण पचौरी बने यूपीआईडी नोएडा के निदेशक, खेलकूद अधिकारी व प्रशिक्षक भी होंगे तैनात #CityStates #Lucknow #SubahSamachar