Prayagraj News : धूमधाम से किया गया गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन, अबीर गुलाल उड़ाते हुए पहुंचे भक्त
संगमनगरी में गणेश प्रतिमा का विसर्जन धूम धाम से किया गया। गणपति बप्पा मोरया का जयकारा लगाते हुए भक्त प्रतिमा को लेकर पहुंचे और विधि विधान के साथ विसर्जन किया। प्रशासन की ओर से प्रतिमा के विसर्जन के लिए स्थान निर्धारित किया गया है। इसमें स्वच्छ जल भरवाया गया है। अनंत चतुर्दशी यानी छह सितंबर शनिवार को अबीर गुलाल उड़ाते और नाचते गाते हुए भक्त प्रतिमा लेकर गंगा तालाब पर पहुंचे और अगले फिर का आग्रह करते हुए आरती और पूजन के बाद भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित किया। डीजे, बैंडबाजा और घंटा घड़ियाल की धुन से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। बड़ी संख्या में फोर्स की व्यवस्था भी रही। शहर के धूमनगंज, सुलेमसराय, कालिंदीपुर, राजरूपपुर, लूकरगंज, सिविल लाइंस, चौक, जाानसेनगंज, मुट्ठीगंज, कटरा, जार्जटाउन, टैगोर टाउन, अलोपीबाग, दारागंज, भरद्वाजपुरम, तेलियरगंज, नैनी, झूंसी, फाफामऊ आदि इलाकों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को किया गया। सभी क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से विसर्जन के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 16:02 IST
Prayagraj News : धूमधाम से किया गया गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन, अबीर गुलाल उड़ाते हुए पहुंचे भक्त #CityStates #Prayagraj #AnantChaturdashi2025 #GaneshPratima #GaneshPooja #SubahSamachar