Prayagraj News : नवंबर में बदले हुए मार्ग से चलेंगी कई ट्रेनें, जम्मू मेल समेत कई ट्रेनों का बदलेगा राास्ता

गाजियाबाद-टूंडला खंड में यातायात पावर ब्लॉक कार्य की वजह से नवंबर में कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है। दिल्ली रूट की जम्मू मेल, श्रमशक्ति, ब्रह्मपुत्र मेल आदि ट्रेनों का संचालन अलीगढ़-टूंडला-शिकोहाबाद की जगह पलवल-आगरा छावनी-बाह-इटावा एवं अन्य रास्ते से होगा। रेलवे प्रशासन ने इनका शेड्यूल जारी कर दिया है। गाड़ी संख्या 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल 20, 21 नवंबर, 14038 नई दिल्ली-सिलचर का संचालन 20 नवंबर को दिल्ली-नई दिल्ली-पलवल-आगरा छावनी-बाह-इटावा स्टेशन के रास्ते होगा। इस दौरान अलीगढ़, टूंडला और शिकोहाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। 20434 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-सूबेदारगंज जम्मू मेल 20 एवं 21 नवंबर को दिल्ली-करनाल, कुरुक्षेत्र नहीं जाएगी। इसका संचालन अंबाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ -खुर्जा स्टेशन के रास्ते होगा। इसी तरह 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस भी 21 नवंबर को परिवर्तन मार्ग वाया खुर्जा-मेरठ -सहारनपुर-अंबाला कैंट के रास्ते चलेगी। इसके अलावा 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 20 नवंबर को मारीपत स्टेशन पर 20 मिनट रेग्यूलेट रहेगी एवं संबंधित रूट की कई अन्य ट्रेनें दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग की तीसरी लाइन मारीपत-चिपियाना बुजुर्ग-गाजियाबाद के रास्ते संचालित होंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj News : नवंबर में बदले हुए मार्ग से चलेंगी कई ट्रेनें, जम्मू मेल समेत कई ट्रेनों का बदलेगा राास्ता #CityStates #Prayagraj #PrayagrajNews #PrayagrajJunction #JunctionPresentInSmoothMuscle #SubahSamachar