Lucknow News : मदरसों में शुरू होंगी प्री प्राइमरी कक्षाएं, तैयारी शुरू, मार्च में जारी किया जाएगा पाठ्यक्रम
जल्द ही प्रदेश के मदरसों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू होंगी।इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है। मार्च मेंइसका पूरा शिड्यूल जारी होगा।दरअसल, मदरसों को आधुनिक बनाने की कवायद चल रही है। यहां के बच्चे विज्ञान,गणित जैसे विषय पढ़ें और शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल हों, इसकी पुरजोरकोशिश हो रही है। यही कारण है कि मदरसों में कंप्यूटर शिक्षा भी शुरू की गई। गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने के पीछे भी सरकार की मंशायही है कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे भी प्रतिस्पर्धा में आगे रहें। इसीसोच के तहत प्री प्राइमरी कक्षाएं चलाने की तैयारियां हो रही हैं। बोर्ड केचेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद का कहना है कि इस पर तेजी से काम शुरू होगया है। प्री प्राइमरी का पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है। कोशिश है किशुरू से ही बच्चों को सभी विषय पढ़ाए जाएं। मार्च में बोर्ड का कैलेंडरजारी होता है। उसी समय प्री प्राइमरी कक्षाओं का भी शिड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 22:55 IST
Lucknow News : मदरसों में शुरू होंगी प्री प्राइमरी कक्षाएं, तैयारी शुरू, मार्च में जारी किया जाएगा पाठ्यक्रम #CityStates #Lucknow #SubahSamachar