Panipat News: मासूम बच्चों की हत्या के मामले में पूनम केे खिलाफ चार्जशीट की तैयारी
पानीपत। पुलिस ने चार बच्चों की पानी में डुबोकर हत्या करने के मामले में आरोपी पूनम के खिलाफ चार्जशीट तैयार करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने आरोपी से सभी मामलों में पूछताछ कर उसके बयान दर्ज कर लिए, इसके साथ ही आरोपी से घटना स्थल की निशानदेही करा ली गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ फोरेंसिक जांच रिपोर्ट और गवाहों की गवाही को अहम सबूत बनाया है, जिसके आधार पर चार्जशीट तैयार की जा रही है। इसराना थाना क्षेत्र के नौल्था गांव में एक दिसंबर को शादी वाले घर में पानी के टब में डुबाकर छह साल की मासूम बच्ची विधि की हत्या कर दी गई थी। बच्ची के दादा सोनीपत निवासी पुलिस विभाग से सेवानिवृत उप निरीक्षक पाल सिंह की शिकायत पर हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी पूनम से पूछताछ की थी, जिसमें उसने चार बच्चों की हत्या करने की बात कबूल की थी। पूनम ने पूछताछ में बताया था कि उसने अपनी ससुराल सोनीपत जिले के भावड़ गांव में जनवरी 2023 में अपनी ननद की बेटी इशिका और अपने खुद के बेटे शुभम की पानी की हौज में डुबाकर हत्या कर दी थी। 19 अगस्त 2025 में उसने अपने मायके सिवाह गांव में अपने चाचा के बेटे दीपक की छह साल की बेटी जिया की पानी की हौज में डुबाकर हत्या कर दी थी।इन सभी मामलों की तफ्तीश के लिए पुलिस ने एसआईटी बनाई गई थी। मंगलवार को सीआईए-1 की टीम ने आरोपी को पानीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। दो घंटे तक पूछताछ करने के बाद आरोपी से सिवाह गांव में घटना स्थल की निशानदेही कराकर वापस न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जिसके बाद अब पुलिस टीम आरोपी के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने में जुट गई है। पानीपत पुलिस ने इसराना और सेक्टर-29 में दर्ज दोनों मामलों में अलग-अलग साक्ष्य तैयार किए हैं। साथ ही गवाहों की गवाही और डिजिटल साक्ष्य भी एकत्र किए गए। जल्द ही पुलिस आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 06:02 IST
Panipat News: मासूम बच्चों की हत्या के मामले में पूनम केे खिलाफ चार्जशीट की तैयारी #PreparationOfChargeSheetAgainstPoonamInTheCaseOfMurderOfInnocentChildren #SubahSamachar
