Meerut News: उपकर संग्रह कम होने पर नोटिस भेजने की तैयारी

मेरठ। डीएम वीके सिंह ने उपकर संग्रहण का लक्ष्य पूरा न होेने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने श्रम विभाग से उपकर (सेस) जमा न करने वाले विभागों का ब्योरा मांगा है। कलक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने इस बारे में निर्देश दिए। सहायक श्रमायुक्त अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि 2025-26 में 65.49 करोड़ रुपये से अधिक का लक्ष्य रखा गया लेकिन अब तक 32.80 करोड़ रुपये ही जमा हो पाया है। मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने निर्देश दिए कि सभी कार्यदायी संस्थाओं और विभागों को नोटिस भेजे जाएं। इनमें बताया जाए कि उपकर राशि http://cessupbocw.in पोर्टल पर जमा कराएं। सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर पंजीकरण कराना जरूरी है। श्रमिकों का पंजीकरण न होने पर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: उपकर संग्रह कम होने पर नोटिस भेजने की तैयारी #PreparationToSendNoticeIfCessCollectionIsLow #SubahSamachar