बांकेबिहारी मंदिर: राष्ट्रपति करेंगी कन्नौज के इत्र से चौखट पूजन, गिर गाय के शुद्ध घी से कराया जाएगा दीपदान
मथुरा-वृंदावन में 25 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा प्रस्तावित है। दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगी। राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व जहां एक ओर प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है, तो वहीं सेवायतों ने भी विशेष पूजन कराने की तैयारी की है। राष्ट्रपति कन्नौज से मंगाए गए गुलाब के विशेष इत्र से ठाकुरजी की चौखट का पूजन करेंगी, तो गिर गाय के दूध से तैयार शुद्ध देसी घी से दीपदान करेंगी। गौरतलब है कि 25 सितंबर को श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सेवायत डाॅ. फ्रैंकी गोस्वामी और उनके परिजन पूजा कराएंगे। उन्होंने बताया कि तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी उनके द्वारा ही पूजा कराई गई थी। इस बार भी उनकी सेवा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 21:45 IST
बांकेबिहारी मंदिर: राष्ट्रपति करेंगी कन्नौज के इत्र से चौखट पूजन, गिर गाय के शुद्ध घी से कराया जाएगा दीपदान #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #PresidentDroupadiMurmu #BankeBihariMandir #Vrindavan #SubahSamachar