Meerut News: खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

माछरा। चौधरी शिवनाथ सिंह शांडिल्य पीजी काॅलेज के खेल मैदान में दीपावली के अवसर पर शिवमंदिर कमेटी हसनपुर कलां व रेलवे में तैनात लीलू कुमार के मार्ग दर्शन में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अलावा अन्य विजेताओं को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया।काॅलेज के खेल मैदान में क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के बालक-बालिकाओं ने दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 800 और 1600 मीटर दौड़ का शुभारंभ जग्गी प्रधान, सेवानिवृत्त अध्यापक रमेश शर्मा, सत्यवीर सिंह, अक्षय शर्मा, रामवीर, परवीन, संदीप आदि ने किया। बालक वर्ग की 1600 मीटर दौड़ में राजा गोहरा प्रथम, आकाश बहरोडा द्वितीय, प्रशांत डेरियो तृतीय स्थान पर रहे। वहीं दीपक स्वामीपुरा चतुर्थ, गौरव शोल्दा पंचम स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में रूबी ठाकुर समयपुर प्रथम, कोमल शोल्दा द्वितीय, आरती हसनपुर कलां तृतीय, कुसुम अमरपुर चतुर्थ और नंदनी हसनपुर कलां पंचम स्थान पर रही। विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मेडल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 18:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत #PrizesWereGivenToTheWinnersOfTheSportsCompetition #SubahSamachar