Bareilly News: बोर्ड परीक्षार्थियों की समस्याओं का फोन पर होगा समाधान
जीआईसी और जीजीआईसी में स्थापित की गई हेल्प डेस्क, डीआईओएस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबरबरेली। यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों को समस्याओं का समाधान अब मोबाइल फोन पर मिलेगा। इसके लिए जीआईसी और जीजीआईसी में हेल्प डेस्क स्थापित करने के साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं। इन नंबरों पर कॉल करके विद्यार्थी परीक्षा संबंधी तनाव को दूर करने और शंकाओं का समाधान कर सकते हैं। विषय से संबंधित विशेषज्ञ विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान करेंगे। डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राएं विद्यालय समय के दौरान व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अथवा विभाग की ओर से जारी किए गए मोबाइल नंबरों पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। संवाद--विषयवार हेल्पलाइन नंबरहिन्दी - 6398641705गणित - 9319319171अर्थशास्त्र - 8532952960 संस्कृत - 9412191748गृह विज्ञान - 7007443011अंग्रेजी - 9927834205, 9410266377भौतिक विज्ञान - 9457694142, 9412604889, 9434996666रसायन विज्ञान - 7017154621, 9411699666जीव विज्ञान - 8630404155, 9634553590
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 03:32 IST
Bareilly News: बोर्ड परीक्षार्थियों की समस्याओं का फोन पर होगा समाधान #ProblemsOfBoardCandidatesWillBeSolvedOverPhone #SubahSamachar
