प्राथमिकता पर निस्तारित हो बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं : मुनीश चोपड़ा
- मुख्य अभियंता ने शहर के सभी अधिकारियों के साथ रविवार को मुख्य अभियंता कार्यालय में की बैठक संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम मुनीश चोपड़ा ने रविवार को शहर में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान करने, बकाया वसूली लक्ष्य पूरे करने एवं बिजली चोरी रोकने के निर्देश दिए। एक्सईएन रोहित कन्नौजिया के नेतृत्व में 30 सदस्यीय टीम का गठन किया और पुलिस साथ लेकर रात में एवं अलसुबह छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ने के निर्देश दिए। बैठक में सौरभ मंगला, महेश कुमार, प्रशांत सोनी, धर्मवीर सिंह, रोहित कन्नौजिया शामिल रहे। मुख्य अभियंता ने अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए कि शहर में बिजनेस प्लान और आरडीएसएस योजना के तहत कार्यों की गति बढ़वाते हुए जल्द पूरा कराने को कहा। उपभोक्ताओं के यहां लगाए चेक मीटर, हेल्पलाइन नंबर किया जारी मेरठ। स्मार्ट मीटर को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने एवं उपभोक्ताओं में विश्वास बनाने को बिजली अफसर जुटे हैं। उपभोक्ताओं के यहां लगे पुराने नॉन स्मार्ट मीटरों के साथ स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। बिजली अफसर पांच फीसदी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने के साथ पुराने मीटर को चेक मीटर के तौर पर लगा छोड़ रहे हैं। 12 उपभोक्ताओं के यहां लगे दोनों मीटरों के सत्यापन में बिजली खपत (रीडिंग) एक समान (बराबर) मिली। मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम मुनीश चोपड़ा ने बताया कि शहर में 58,700 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। पिछले 20 दिनों में 910 और उपभोक्ताओं के यहां पुराने नॉन स्मार्ट (सामान्य) मीटरों के साथ स्मार्ट मीटर स्थापित किए। स्मार्ट मीटर का उपभोक्ता के यहां लगे पुराने मीटर को चेक मीटर के रूप में कनेक्टिविटी दी। बताया कि दस से 15 दिनों के बाद अधिशासी अभियंता महेश कुमार और सौरभ मंगला ने टीम के साथ लगाए चेक स्मार्ट मीटरों जांच की तो 12 उपभोक्ताओं के यहां लगे पुराने नॉन स्मार्ट मीटर और स्मार्ट मीटरों के सत्यापन में बिजली खपत (रीडिंग) एक समान (बराबर) मिली। विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए। इसमें उपभोक्ता 9193330277 तथा अधिकारियों के नंबर 9193301205, 9193301206, 9193301147, 9193301156 पर भी फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। स्मार्ट मीटर से संबंधित सभी जानकारी इन नंबरों पर मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 20:53 IST
प्राथमिकता पर निस्तारित हो बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं : मुनीश चोपड़ा #ProblemsOfElectricityConsumersShouldBeResolvedOnPriority:MunishChopra #SubahSamachar