प्रो. नरेंद्र पुनिया ने किया छात्रों का शैक्षिक मार्गदर्शन : डॉ. सोमेंद्र तोमर

मेरठ। विश्वविद्यालय रोड स्थित दुष्यंत कुमार विमर्श वाटिका पर रविवार को प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं शिक्षाविद प्रो. नरेंद्र पुनिया की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि प्रो. नरेंद्र पुनिया ने आजीवन बिना भेदभाव छात्रों का शैक्षिक मार्गदर्शन किया। वह उच्च कोटि के विद्वान थे। राज्य सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि प्रो. पुनिया व्यक्तित्व के धनी थे। अध्यक्षता पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने की। संचालन करते हुए डॉ. राहुल त्यागी ने प्रो. पुनिया से जुड़ी पुरानी घटनाओं का स्मरण किया। सीसीएसयू के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूर्व विधायक रणवीर राणा, एडवोकेट वरुण पुनिया, डॉ. अजीत देशवाल, डॉ. वीर सेन, मोहन किनौनी, दीपक त्यागी, प्रताप सिंह, कपिल मलिक आदि उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्रो. नरेंद्र पुनिया ने किया छात्रों का शैक्षिक मार्गदर्शन : डॉ. सोमेंद्र तोमर #Prof.NarendraPuniaProvidedAcademicGuidanceToTheStudents:Dr.SomendraTomar #SubahSamachar