Siddharthnagar News: युवा कौशल दिवस पर आईटीआई में होगा कार्यक्रमा

संवाद न्यूज एजेंसी सिद्धार्थनगर। विश्व युवा कौशल दिवस पर इस बार एक खास पहल की जा रही है। इसमें युवाओं को प्रेरित करने के लिए 15 जुलाई को शहर के आईटीआई कॉलेज में युवा कौशल का आयोजन किया जाएगा। इसमें रोजगार मेले में रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जबकि प्रशिक्षण पाकर आत्मनिर्भर बने युवा खुद अपनी जिंदगी की बदली हुई कहानी लोगों से साझा करेंगे। आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य सत्यदेव दूबे, जिला सेवायोजन अधिकारी मिथिलेश मिश्रा, जिला कौशल प्रबंधक अमित मिश्रा, संतोष कुमार, व शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि 15 जुलाई को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित सैकड़ों युवाओं की मौजूदगी रहेगी, जिसमें लगभग 10 युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इन युवाओं को कौशल यूथ आइकॉन के रूप में सम्मानित किया जाएगा। इससे हर गांव, हर कस्बे के युवा को यह संदेश मिलेगा कि कौशल ही सच्ची ताकत है और इससे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा जा सकता है। कार्यक्रम में सभी युवाओं से उनके रोजगार की जानकारी ली जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 11, 2025, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
SIDDHARTHNAGAR NEWS



Siddharthnagar News: युवा कौशल दिवस पर आईटीआई में होगा कार्यक्रमा #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar