UP: मनोविज्ञान की टीचर ने सुसाइड नोट में लिखा दर्द, मां और भाई से फोन पर जान देने से पहले कहे थे ये आखिरी शब्द
मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) में छात्र-छात्राओं को मनोविज्ञान की शिक्षा देने वाली शिक्षिका नईमा खुद तनाव में जिंदगी से हार गई और मौत को गले लगा लिया। पुलिस परिजनों को सुसाइड नोट के बारे में जानकारी दी। पिता नौशाद ने आरोपी तारिक व उसके परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। नईमा लगभग तीन साल से मेरठ में रह रही थी। मकान मालकिन व पीजी में रह रहे अन्य लोगों ने बताया कि नईमा बहुत ही खुशमिजाज थी। पिता ने बताया कि नईमा सभी भाई-बहनों में सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी थी। पिता ने कई बार बेटी को शादी के लिए कहा था। लेकिन वह सरकारी नौकरी लगने के बाद शादी करने की बात कहती थी। पिता के अनुसार, वह शिक्षा के उजाले से गरीबी के अंधेरे को दूर करना चाहती थी। सुसाइड नोट में बयां किया दर्द, पिता बोले- बेटी ने कभी परेशानी के बारे में नहीं बताया पिता नौशाद ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार रात नईमा ने अपनी मां व भाई से मोबाइल पर बात की थी। उसने परिजनों का हाल जाना। उसने शुक्रवार को घर आने की बात कही थी, लेकिन परिजनों को क्या पता था कि उसके आने से पहले उसकी मौत की खबर ही उनक तक पहुंच जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 09, 2025, 11:28 IST
UP: मनोविज्ञान की टीचर ने सुसाइड नोट में लिखा दर्द, मां और भाई से फोन पर जान देने से पहले कहे थे ये आखिरी शब्द #CityStates #Meerut #UttarPradesh #MeerutSuicide #SuicideInMeerut #SubahSamachar