बिजली समस्याओं को लेकर ऊर्जा भवन में जनसुनवाई आज

मेरठ। बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर आज मेरठ स्थित ऊर्जा भवन में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रबंध निदेशक ईशा दुहन की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनीं जाएंगी। शिविर में उपभोक्ताओं को बिल सुधार (बिल संशोधन), बिल जमा करने की सुविधा, स्मार्ट मीटर से संबंधित समस्याओं का समाधान, पीएम सूर्यघर योजना से संबंधित सहायता, मीटर रीडिंग, डुप्लीकेट बिल एवं बिल भुगतान से आदि से जुड़ी अन्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। शिविर में मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर और गौतमबुद्धनगर (नोएडा) के उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। आज फाजलपुर नई बस्ती में नहीं रहेगी बिजलीमेरठ। मरम्मत कार्यों के कारण आज शहर के कई इलाकों में बिजली नहीं रहेगी। आरटीओ उपकेंद्र क्षेत्र के फाजलपुर, नई बस्ती, सैनिक विहार, तेज विहार आदि क्षेत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बिजली समस्याओं को लेकर ऊर्जा भवन में जनसुनवाई आज #PublicHearingTodayInEnergyBhawanRegardingElectricityProblems #SubahSamachar