पंजाब विस विशेष सत्र: व्यापारी संजय वर्मा की हत्या मामले में पुलिस कार्रवाई पर सवाल, सदन की कार्यवाही स्थगित

पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हुआ। पहली बार पंजाब विधानसभा की प्रक्रिया में शामिल हुए नवनियुक्त मंत्री संजीव अरोड़ा भी पहुंचे। मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल की जगह अब संजीव अरोड़ा को विधानसभा में सीट मिली। विधानसभा विशेष सत्र दो दिन चलेगा। लैंड पूलिंग पॉलिसी को लेकर सत्र के दौरान हंगामा होने के आसार हैं। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा समेत अन्य कांग्रेस विधायक भी सत्र में भाग लेने पहुंच गए हैं। 10 और 11 जुलाई को इस विशेष सत्र में बेअदबी के मामलों को लेकर सरकार नया कानून बनाने का प्रस्ताव लेकर आएगी। बेअदबी पर नए कानून में आजीवन कारावास और 20 लाख रुपये तक जुर्माना व अन्य कानून शामिल करने का प्रावधान करने को लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके अलावा विशेष सत्र में मान सरकार युद्ध नशे के विरुद्ध अपनी मुहिम को मजबूत करने के लिए भी नया प्रस्ताव ला सकती है। मंत्री अमन अरोड़ा ने अहमदाबाद विमान हादसे पर शोक व्यक्त करने की इच्छा जाहिर की।अबोहर में व्यापारी संजय वर्मा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर संधवा के पंजाब पुलिस की कार्रवाई को तारीफ पर कटाक्ष किया, बाजवा ने कहा कि पंजाब पुलिस की कार्रवाई का तो पता नहीं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का अब तक कुछ नहीं हुआ। इसके बाद कुछ देर के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई है। पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में अबोहर के कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। यह श्रद्धांजलि बल्लुआना के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव पर दी गई। अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने कहा कि संजय वर्मा अबोहर के निवासी थे, जिन्होंने अपने परिवार की मेहनत से इस छोटे से शहर में एक बड़ा कारोबार स्थापित किया। उनके द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को स्पीकर द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद, विधानसभा में विशिष्ट व्यक्तियों के साथ संजय वर्मा को भी श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी संजय वर्मा को श्रद्धांजलि देने में अपनी सहमति जताई। बता दें कि 7 जुलाई को अबोहर में कारोबारी संजय वर्मा की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 11:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाब विस विशेष सत्र: व्यापारी संजय वर्मा की हत्या मामले में पुलिस कार्रवाई पर सवाल, सदन की कार्यवाही स्थगित #CityStates #Chandigarh-punjab #PunjabAssemblySession #Punjab #CmBhagwantMann #SubahSamachar