Punjab Assembly: चमकौर साहिब से दरबार साहिब के लिए चलेंगी बसें, 1800 करोड़ से सुधरेंगी ग्रामीण लिंक रोड

पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू होते ही दोपहर साढ़े 12 बजे तक स्थगित हो गया। इसके बाद सत्र की कार्यवाही शुरू हुई। सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने मांग की कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह को भारत रत्न दिया जाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा में प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार को भेजा जाना चाहिए। इस पर स्पीकर ने कहा कि आगे इस मुद्दे को उठाने के लिए समय दिया जाएगा। बाजवा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो पार्टी हमेशा मांग करती थी कि तीनों सत्रों में कम से कम 40 बैठकें होनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से वे भाग रहे हैं 75 साल में यह पहली बार है कि शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया गया है पंजाब में कोई भी सुरक्षित नहीं है राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। राज्य सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने प्रश्नकाल के दौरान बताया कि प्रदेश में 4238 स्कूलों पर सोलर प्लांट लगाए जा चुके हैं, 2400 अतिरिक्त स्कूलों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। 53,700 सरकारी इमारतों पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का सरकार ने एक्शन प्लान तैयार किया है। अभी तक सरकारी स्कूलों पर लगाए सोलर प्लांट पर 120 करोड़ रुपए सरकार खर्च कर चुकी है। परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर ने बताया कि जल्द ही चमकौर साहिब से दरबार साहिब के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए जल्द ही परमिट जारी कर दिया जाएगा, ताकि सरकारी बस सेवा यहां के लिए शुरू हो सके। अभी फिलहाल यहां से कोई सरकारी व निजी बस सेवा नहीं है। विधायकों की तरफ से विधानसभा में ये मुद्दा उठाया गया कि दोनों धार्मिक स्थानों के बीच बस सेवा शुरू होनी चाहिए। अभी फिलहाल श्रद्धालुओं और यहां आने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण लिंक सड़कों के लिए पंजाब सरकार की तरफ से 1800 करोड़ रुपये नाबार्ड से लोन लिया जाएगा, जिसे मंजूरी मिल गई है। इस राशि से सभी सड़कों की मरम्मत का काम करवाया जाएगा। अभी फिलहाल ग्रामीण लिंक सड़कों की हालत खस्ता है। विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने विधानसभा में ये मुद्दा उठाया कि शंभू बोर्डर बंद होने के बाद से लोग ग्रामीण लिंक सड़कों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिस कारण इनकी हालत खस्ता होती जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 08:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab Assembly: चमकौर साहिब से दरबार साहिब के लिए चलेंगी बसें, 1800 करोड़ से सुधरेंगी ग्रामीण लिंक रोड #CityStates #Chandigarh-punjab #PunjabAssemblySpecialSession #BhagwantMann #PunjabAssembly #SubahSamachar