Punjab: सीएम मान की पल्स रेट में सुधार, कुछ देर में मिलेंगे मनीष सिसोदिया; फोर्टिस अस्पताल में हैं भर्ती

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर शुक्रवार रात को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जहां डाॅक्टर्स की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। डाॅक्टरों ने बताया कि मान की पल्स रेट में सुधारहै और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। मेडिकल टीमें लगातार उनकी निगरानी कर रही हैं। वहीं आज वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया सीएम से मिलने फोर्टिस हॉस्पिटल जाएंगे। मान की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से शुक्रवार शाम को होने वाली कैबिनेट की बैठक को स्थगित कर दिया गया था। इस मीटिंग में प्रदेश में बाढ़ के हालातों के चलते ही राहत कार्यों में तेजी लाने के संबंध में चर्चा की जानी थी। सीएम मान की जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है। बताया जा रहा है कि पहले चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे, लेकिन डॉक्टर की तरफ से सलाह दी गई कि मुख्यमंत्री को अस्पताल में भर्ती करवाने की जरूरत है। इसके तुरंत बाद उनको फोर्टिस अस्पताल लाया गया। अस्पताल में सुरक्षा के साथ ही तुरंत जरूरी इंतजाम किए गए, जिसके बाद ही उनका इलाज शुरू किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 09:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: सीएम मान की पल्स रेट में सुधार, कुछ देर में मिलेंगे मनीष सिसोदिया; फोर्टिस अस्पताल में हैं भर्ती #CityStates #Chandigarh-punjab #Mohali #BhagwantMann #FortisHospital #ManishSisodia #SubahSamachar