Punjab: पंजाब पुलिस की नई रणनीति, सीमा पर बनाएगी ग्रामीण चौकसी कमेटी, गैंगस्टरों व आतंकियों को मिलेगी चुनौती

पंजाब के छह सरहदी जिलों में ग्रामीण चौकसी कमेटियां गठित कर पंजाब पुलिस ने आतंकियों, गैंगस्टरों और नशा तस्करों को टक्कर देने की रणनति बनाई है। ग्राउंड स्तर पर इस दिशा में काम शुरू हो गया है। पुलिस को उम्मीद है कि गांव वालों से उन्हें सबसे सटीक सूचना मिलेगी। इससे आतंकियों और गैंगस्टरों का नेटवर्क कमजोर होगा। इसी बहाने पुलिस और ग्रामीणों के रिश्ते भी मजबूत होंगे क्योंकि पहले भी कई ऑपरेशन में ग्रामीण अहम भूमिका निभा चुके हैं। तरनतारन स्थित सरहाली थाने पर हुए आरपीजी हमले के बाद पुलिस ने नए सिरे से अपने नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में कार्रवाई शुरू की है। इस दौरान पहले चरण में फाजिल्का, फिरोजपुर, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में ग्रामीण चौकसी कमेटियां गठित करने का फैसला लिया गया क्योंकि पुलिस अधिकारियों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा तक वाहन तो जाते नहीं हैं। ऐसे एरिया में ग्रामीण ही सक्रिय होते हैं। सीमा पार से कुछ भी हरकत होती है तो पहली सूचना ग्रामीणों तक पहुंचती है। अगर ग्रामीण सही समय से सूचना देते हैं तो पुलिस आरोपियों के कई ऑपरेशन को फेल कर सकती है। इसके अलावा गत समय में यह चीज भी देखने में आई है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर और आतंकी स्थानीय युवाओं को कुछ पैसे के चक्कर में गुमराह कर अपने लिए प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे लोगों के बारे में भी इन कमेटियों से सूचना जा सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: पंजाब पुलिस की नई रणनीति, सीमा पर बनाएगी ग्रामीण चौकसी कमेटी, गैंगस्टरों व आतंकियों को मिलेगी चुनौती #CityStates #Chandigarh #Punjab #Amritsar #पंजाबपुलिस #भारत-पाकिस्तानसीमा #PunjabPolice #RuralVigilanceCommittees #PunjabNewsToday #SubahSamachar