Deoria News: क्रिकेट मैच में पुरैना नाइट राइडर्स विजयी

भाटपार रानी। गांव तथा क्षेत्र में रहने वाले युवाओं, छात्रों और छात्राओं के प्रतिभा सम्मान के लिए आगामी 23 मार्च को होने वाले पुरैना महोत्सव कार्यक्रम के निमित्त सोमवार को खेल कुंभ का शुरुआत क्रिकेट से हुआ। यह पुरैना नाइटराइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पुरैना के बीच खेला गया। जिसमें पुरैना नाइट राइडर्स की टीम दो विकेट से विजयी हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन ने 108 रन बनाया। जवाब में पुरैना नाइटराइडर्स ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुख्य अतिथि पुरैना के प्रधान प्रतिनिधि तारकेश्वर कुशवाहा ने फीता काटकर क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पुरैना महोत्सव क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को विकसित करने का एक बेहतर मंच है। कार्यक्रम संयोजक सूरज गुप्ता ने कहा कि 10 मार्च से 20 मार्च तक खेल कुंभ में विभिन्न प्रतियोगिताओं और खेलकूद के आयोजन होने है। 23 मार्च को इन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान अभय सिंह, खेल संयोजक राज भारती, नितिंज गोंड, राजू भारती, राहुल गुप्ता, दीपक गुप्ता, हर्षवर्धन, बुलेट, अश्वनी, पंकज आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 01:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: क्रिकेट मैच में पुरैना नाइट राइडर्स विजयी #DeoriaNews #SubahSamachar