Bareilly News: दो समुदायों में हुए समझौते पर उठने लगे सवाल, पुलिस ने शुरू की समीक्षा
बरेली। ईद मिलादुन्नबी पर हर साल पुराने शहर में होने वाला रास्ते का विवाद इस बार जड़ से खत्म हो गया। जुलूस-ए-मोहम्मदी गतिरोध के बिना निपट गया तो विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कुछ पदाधिकारियों ने एसएसपी को ज्ञापन देकर समझौतानामे को गड़बड़ बताया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि एसपी सिटी और सीओ एलआईयू को समझौतानामे की समीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अगर कहीं कोई विसंगति सामने आती है तो उसे दूर कराया जाएगा।विहिप के महानगर मंत्री संजय शुक्ला ने एसएसपी को बताया कि चक महमूद, मौर्य गली से होकर बाबा वनखंडीनाथ मंदिर तक कांवड़ यात्रा और शाहनूरी मस्जिद से निकलने वाले मोहर्रम जुलूस के मार्ग, समय और डीजे की अनुमति को लेकर एक पक्ष के डॉ. राकेश कश्यप और दूसरे पक्ष के इशाक के बीच हुआ समझौता पक्षपातपूर्ण है। समझौते में शामिल लोग सामाजिक कार्यों से जुड़े नहीं हैं। उन्होंने मांग की कि फिर से खुली सभा बुलाई जाए, जिसमें क्षेत्र के सभी समुदायों के जिम्मेदार लोग शामिल हों। संजय के साथ राजकुमार राजपूत, विकास सोमवंशी, अलंकृत सक्सेना, केके शंखधार व परम केसवानी आदि मौजूद रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:08 IST
Bareilly News: दो समुदायों में हुए समझौते पर उठने लगे सवाल, पुलिस ने शुरू की समीक्षा #QuestionsAroseOnTheAgreementBetweenTwoCommunities #PoliceStartedReview #SubahSamachar