पंजाब को साैगात: दोराहा और धुरी में बनेगा रेल ओवर ब्रिज, केंद्र ने 124 करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी

केंद्रीय रेल मंत्रालय ने पंजाब में करोड़ों रुपये की दो रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) परियोजनाओं को मंजूरीदे दी है। 70 करोड़ रुपये की लागत से दोराहा का आरओबी और 54 करोड़ से बठिंडा सेक्शन के धुरी में आरओबी बनाया जाएगा। इससे दोनों क्षेत्रों में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा कि दोनों परियोजनाएं लंबे समय से गहरी सियासी साजिशें की वजह से लटकी हुई थी मगर केंद्र सरकार ने दोनों परियोजनाओं को मंजूरी देते हुए पंजाबियों को बड़ी राहत दी है। इन परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू होगा। लोग काफी समय से इसके लिए संघर्ष कर रहे थे। धरने और प्रदर्शन भी किए जा रहे थे। दोराहा में लेवल क्रॉसिंग नंबर 164 ए के पास और धुरी में नॉन लेवल क्रॉसिंग जीएडी पर ब्रिज बनाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 09:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाब को साैगात: दोराहा और धुरी में बनेगा रेल ओवर ब्रिज, केंद्र ने 124 करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी #CityStates #Chandigarh-punjab #RailOverbridge #Doraha #Dhuri #SubahSamachar