Prayagraj : पुराने जीएम ऑफिस में रेलकर्मियों का प्रदर्शन, सहायक अभियंता के खिलाफ खोला मोर्चा, जमकर नारेबाजी
नवाब युसूफ रोड स्थित उत्तर मध्य रेलवे के पुराने जीएम ऑफिस में रेलकर्मियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान रेलवे ट्रैक मशीन में सहायक अभियंता के खिलाफ रेलकर्मियों ने जमकर नारेबाजी की। नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले पहुंचे रेल कर्मियों ने आरोप लगाया कि सहायक अभियंता द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से लगातार अभद्रता की जा रही है। मेंस यूनियन के मंडल मंत्री डीएस यादव के नेतृत्व में पुराने जीएम ऑफिस पहुंचे रेलकर्मियों ने सहायक अभियंता संजय चौधरी पर तमाम आरोप भी लगाए। मंडल मंत्री ने कहा कि गत 22 अगस्त की शाम उन्होंने अपने चैंबर में एक अधीनस्थ कर्मचारी से अभद्रता की। इसके पूर्व भी कई अन्य कर्मचारी यूनियन नेताओं से अफसर द्वारा की जाने वाली अभद्रता की शिकायत कर चुके हैं। इस बीच यूनियन पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए सहायक अभियंता के कक्ष पर पहुंचे। हालांकि वहां उन्हें सहायक अभियंता नहीं मिले। इसके बाद कर्मचारियों की नाराजगी और बढ़ गई। बाद में नारेबाजी करते हुए यूनियन पदाधिकारी एवं रेलकर्मी वहां से मेंस यूनियन के केंद्रीय कार्यालय की ओर जुलूस की शक्ल में रवाना हो गए। इस दौरान तय हुआ कि एनसीआर मुख्यालय में वरिष्ठ अफसरों से सहायक अभियंता की शिकायत की जाएगी। कहा गया कि जब तक संबंधित अफसर कर्मचारियों से माफी नहीं मांगते तब तक रेलकर्मी शांत नहीं बैठेंगे। इस अवसर पर मंडल मंत्री मुख्यालय एसके सिंह, एसपी यादव, सईद अहमद, आशीष कुमार, नागेंद्र बहादुर, बृजेंद्र कुमार, अरविंद पांडेय, राजू प्रसाद, बीके अवस्थी, जितेंद्र द्विवेदी आदि की मौजूदगी रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:14 IST
Prayagraj : पुराने जीएम ऑफिस में रेलकर्मियों का प्रदर्शन, सहायक अभियंता के खिलाफ खोला मोर्चा, जमकर नारेबाजी #CityStates #Prayagraj #RailwayEmployee #RailwayMainsUnion #PrayagrajJunction #SubahSamachar