Mathura News: चोरी के आरोपियों को गोवर्धन में तलाश रही राजस्थान पुलिस
गोवर्धन। राजस्थान पुलिस चोरी के आरोपियों को गोवर्धन में तलाश रही है। कामां के अतिरिक्त एसपी गोवर्धन पहुंचे, यहां सीओ और इंस्पेक्टर को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए आरोपियों की गिरफ्तार कराने में सहयोग मांगा। गौरतलब है कि 26 दिसंबर को पड़ोसी राज्य राजस्थान के भरतपुर स्थित कसबा जुरहरा में व्यापारी नेता महेंद्र कुमार जैन की ज्वैलर्स की दुकान से चोर 95 किग्रा चांदी एवं 450 ग्राम सोना चोरी कर ले गए थे। चार दिन से राजस्थान के कामां की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। अपराधियों का सुराग न लगने पर शनिवार को कामां के अतिरिक्त एसपी हिम्मत सिंह गोवर्धन थाने पहुंचे। सीओ राममोहन शर्मा और इंस्पेक्टर नितिन कसाना से वार्ता कर घटनाक्रम में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग मांगा। सीओ राम मोहन शर्मा ने बताया कि घटना के खुलासे में राजस्थान पुलिस का सहयोग किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 20:38 IST
Mathura News: चोरी के आरोपियों को गोवर्धन में तलाश रही राजस्थान पुलिस #MathuraNews #RajasthanPoliceSearchingForTheftAccusedInGovardhan #SubahSamachar