Etah News: कराई जाएगी कोरोना की रैंडम जांच

एटा। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर पर रैंडम जांच कराने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत टीमों को सक्रिय किया गया है। सीएमओ डॉ. उमेश त्रिपाठी ने बताया कि देश में कोरोना के नए वेरियंट के मिलने के बाद शासन ने प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है। कोरोना के नए वेरियंट को रोकने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। बताया कि सीएचसी-पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना की बाजार सहित अन्य स्थानों पर रैंडम जांच कराई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने सीएचसी पर आने वाले बुखार सहित सांस व अन्य रोगियों की जांच कराने के निर्देश भी जारी किए हैं। इसके साथ ही जांच का दायरा बढ़ाने को कहा है। वहीं, संक्रमित व्यक्ति के निकलने पर उसकी यात्रा का पूरा विवरण लेने की बात कही है। क्या हैं तैयारियां- ब्लॉक स्तर पर सभी सीएचसी पर 10- 10 बेड किए गए सुरक्षित- कोविड एल वन बागवाला में 70 बेड सुरक्षित- कोविड एल टू में वेंटीलेटर के 20 बेड सुरक्षित- अस्पतालों के अलावा बाजार सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रैंडम जांच के निर्देश

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 18:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: कराई जाएगी कोरोना की रैंडम जांच # #EtahNews #Corona #RandomTestOfCoronaWillBeDone #SubahSamachar