Sitapur News: साधू बनकर आया रावण, सीता का किया हरण

पिसावां (सीतापुर)। पथरी के जय गुरुदेव आश्रम में आयोजित मेले के दौरान शनिवार को आयोजित में रामलीला में कलाकारों ने खरदूषण वध के साथ सीता हरण की लीला का भावपूर्ण मंचन किया। सीता हरण के दौरान रावण के उत्कृष्ट अभिनय ने मौजूद श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया। मंचन में दिखाया गया कि गुस्से में रावण सीता हरण की योजना बनाते हुए मामा मारीच को सुन्दर हिरण के रूप में वन भेजता है। सुंदर हिरण को देखकर सीता राम से उस हिरण को पकड़ कर लाने की इच्छा जताती हैं। राम का बाण जब हिरण बने मारीच को लगा तो उसने राम की आवाज निकाल कर लक्ष्मण और सीता को पुकारा। इसे सुनकर विचलित हुई सीता ने लक्ष्मण को मदद के लिए भेजा। तभी रावण साधु का वेशधर कर कुटिया के पास भिक्षा मांगने पहुंचता है। लक्ष्मण द्वारा खींची गई सुरक्षा लाइन को पार कर सीताजी जैसे ही भिक्षा देने के लिए रेखा पार करती हैं, तभी रावण उनका हरण कर अपने साथ लंका ले जाता है। (संवाद)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sitapur News: साधू बनकर आया रावण, सीता का किया हरण #RavanaCameDisguisedAsASageAndAbductedSita #SubahSamachar