Deoria News: विशाल हत्याकांड में रजा खान को हाईकोर्ट से मिली जमानत
देवरिया। छात्र नेता विशाल सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी रजा खान को सोमवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। देवरिया कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद रजा ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। इसी मामले में जेल में बंद राहुल अली व फैज रैनी ने भी हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। हौली बलिया गांव निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य विनीत सिंह के पुत्र और छात्रनेता विशाल सिंह की 16 नवंबर की रात को घर से बुलाकर कुछ दूरी पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। मामले में चार आरोपियों रजा खान, राहुल अली, फैज रैनी और विनोद जायसवाल पर केस दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी रजा खान व राहुल अली को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। फैज रैनी के सरेंडर करने के बाद पुलिस न्यायालय के आदेश पर जेल भेजकर फरार चौथे आरोपी विनोद जायसवाल की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। विनोद की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। देवरिया न्यायालय में रजा सहित तीनों आरोपियों ने जमानत के लिए अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके बाद रजा खान ने चार मार्च को हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की। जिसपर सोमवार को समीर जैन की अदालत ने सुनवाई करते हुए रजा खान को जमानत दे दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 01:34 IST
Deoria News: विशाल हत्याकांड में रजा खान को हाईकोर्ट से मिली जमानत #DeoriaNews #SubahSamachar
