Saharanpur News: 29 हजार बूस्टर डोज मिली, कल से होगा टीकाकरण
सहारनपुर। अक्तूबर में स्वास्थ्य विभाग के पास कोरोना से बचाव के लिए लगने वाली वैक्सीन खत्म हो गई थी। जिसके चलते लोग खासे परेशान थे। अब स्वास्थ्य विभाग को कोविशील्ड वैक्सीन की 29 हजार बूस्टर डोज मिली है। बृहस्पतिवार से जिला चिकित्सालय सहित 16 केंद्रों पर बूस्टर डोज लगनी शुरू होगी।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद में 19,39,638 लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। लेकिन अभी तक 7,41,136 लोगों को ही बूस्टर डोज लगी है। 11,98,502 लोग ऐसे हैं, जिनको अभी तक बूस्टर डोज लगी ही नहीं है। क्योंकि अक्तूबर में कोरोना से बचाव के लिए लगने वाली वैक्सीन खत्म हो गई थी। इसके कुछ दिनों बाद ही कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ.7 को लेकर अलर्ट जारी हुआ। जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए कोविड अस्पतालों में तैयारियों को परखा था। बूस्टर डोज लगवाने के लिए जिला चिकित्सालय में पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां वैक्सीन नहीं होने की बात कहकर उन्हें वापस भेजा जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा उनका नाम, नंबर और उनका पता एक रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. पूजा शर्मा ने बताया कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के पास मेरठ से कोविशील्ड की 29 हजार बूस्टर डोज आ गई है। विभाग की ओर से निर्धारित केंद्रों पर बुधवार को वैक्सीन भेजी जाएगी। उसके बाद बृहस्पतिवार को सुबह 10 से शाम चार बजे तक केंद्रों पर बूस्टर डोज लगेगी। इन केंद्रों पर लगेगी बूस्टर डोजसेठ बलदेव दास बाजोरिया जिला चिकित्सालय, नेहरू बाजार स्थित पुराना सरकारी अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवबंद, गंगोह, फतेहपुर, मुजफ्फराबाद, नागल, नकुड़, नानौता, हरौड़ा, पुवांरका, रामपुर मनिहारान, बेहट, सरसावा, चिलकाना, सुनहेटी खरखड़ी। अभी यहां नहीं लगेगी वैक्सीनवैक्सीन की संख्या को देखते हुए पूर्व में चल रहे सभी जगहों को स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण केंद्र नहीं बनाया है। उनमें राजकीय मेडिकल कॉलेज, महिला जिला अस्पताल और पुलिस लाइन शामिल है। अभी यहां पर वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। वर्जन कोविशील्ड वैक्सीन की 29 हजार बूस्टर डोज आ गई है। जनपद स्तरीय कोल्ड चेन में वैक्सीन को रखवाया है। हमने अभी 16 टीकाकरण केंद्र बनाए हैं, उन पर बुधवार को वैक्सीन पहुंच जाएगी। बृहस्पतिवार से बूस्टर डोज लगनी शुरू कर देंगे। लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। - डॉ. संजीव मांगलिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 00:22 IST
Saharanpur News: 29 हजार बूस्टर डोज मिली, कल से होगा टीकाकरण #Received29ThousandBoosterDose #VaccinationWillBeDoneFromTomorrow #SubahSamachar