Kullu News: पंजीकरण महज 10 का, होटल में चला रहे हैं 15 कमरे

कुल्लू। पार्वती घाटी के मणिकर्ण और कसोल में कई होटलियर अपने होटलों में पंजीकरण से अधिक कमरे चला रहे थे। औचक निरीक्षण में होटलों में पंजीकरण से अधिक कमरे पाए गए। दस कमरों वाले होटल में 15 कमरे पाए गए। इनमें से 10 कमरों का तो पंजीकरण किया गया था, जबकि पांच कमरों का पंजीकरण नहीं पाया गया। कसोल और मणिकर्ण के अन्य होटलों में पंजीकरण को लेकर खामी पाई गई।पंजीकरण का उल्लंघन पाए जाने पर पर्यटन विभाग ने 18 होटलियरों को नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी कर अब इनसे जवाब मांगा है, जिसमें इन्हें विभाग के सामने सारे दस्तावेज पेश करने होंगे। पर्यटकों से गुलजार रहने वाले कसोल और मणिकर्ण में यह होटलियर बिना पंजीकरण मुनाफा तो कमा रहे थे, लेकिन सरकार को राजस्व नहीं मिल रहा था। नववर्ष से पहले ही पर्यटन विभाग की कार्रवाई से अब होटलियरों में हड़कंप मच गया है।पर्यटन विभाग की एक टीम ने पार्वती घाटी के कसोल और मणिकर्ण में होटलों में दबिश दी। इस दौरान होटलों में रिकार्ड आदि जांचा गया, लेकिन कुछ होटलों में पंजीकरण से अधिक कमरे पाए गए। इनमें दो होटल ऐसे में भी पाए गए, जिनके रिकार्ड में कमी पाई गई। नियमों के अनुसार किसी होटल में अगर 10 कमरे चल रहे हैं तो उन सभी कमरों का पंजीकरण होना चाहिए। नियमों को लेकर कोताही बरतने वाले होटलियरों पर अब पर्यटन विभाग सख्त हो गया है। इस संबंध में पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा ने कहा कि कमरों के पंजीकरण की खामियां पाए जाने पर 18 होटलों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बॉक्सपार्वती घाटी में पहुंचते हैं सैकड़ों पर्यटकपार्वती घाटी में हर दिन सैकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं। कसोल में देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद है। वहीं मणिकर्ण में गर्म पानी के चश्मों को देखने के लिए काफी अधिक संख्या में पर्यटक आते हैं। इसके साथ ही विश्व के सबसे प्राचीन लोकतंत्र मलाणा जाना भी पर्यटक भूलते नहीं है। घाटी में करीब 200 से अधिक होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 22:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: पंजीकरण महज 10 का, होटल में चला रहे हैं 15 कमरे #KulluNewsParvatiValleyRegistrationOf10RoomsNotice #SubahSamachar