भदोही में रिश्ते हुए शर्मसार : नशीली मिठाई खिलाकर भाभी से दुष्कर्म का मामला, देवर समेत तीन पर केस दर्ज
गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नशीली मिठाई खिलाकर चचेरे देवर ने भाभी से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने अश्लील वीडियो दिखाकर धमकी देने का आरोप भी लगाया। पुलिस ने चचेरे देवर, उसके भाई और जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवाहिता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उसकी शादी आठ साल पूर्व हुई थी। जिससे उसे एक बेटी भी है। गलत संगत में पड़ने के कारण उसके पति के खिलाफ आपराधिक मुकदमा कायम हो गया। इससे दो साल पूर्व उसका पति जेल में बंद हो गया। चचेरा देवर राजकुमार बिंद पति के मुकदमे की पैरवी करते। वह मेरे पास आने-जाने लगे और मुझसे कहा कि तुम्हारे पति अब निकट भविष्य में छूटने वाले नहीं है। घर में अन्य कोई दूसरा कमाने वाला व्यक्ति नहीं है। राजकुमार मेरे पति को छुडाने के लिये कई बार मुझे पैसा दिया और कहा कि यह पैसा तुम्हारे पति वापस आ जायेगें तो उनसे ले लूंगा। तीन महीने पहले उसका चचेरा देवर घर आया और जेल में बंद पति के बारे में बात करने लगा। कहा कि हम आपके खाने के लिये कुछ मिठाई लाया हूं और एक मिठाई मुझे खाने को दिया। मिठाई खाने के बाद मैं अचेतावस्था में हो गई, जब मुझे होश आया तो मुझे महसूस हुआ कि राजकुमार मेरा बलात्कार कर लिया है। मैंने राजकुमार से कहा कि तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया तो उसने धमकी देते हुए कहा कि मैंने तुम्हारा वीडियो क्लीप बना लिया है। अगर तुमने किसी को बताया तो मैं वीडियो वायरल कर दूंगा। शांत रहो तो मैं तुमसे शादी कर लूंगा। उसके बाद मंदिर में जाकर शादी भी रचाई और कहा कि बाद में समाज के सामने शादी कर लूंगा। उसके बाद मेरे साथ कई बार शारीरिक शोषण करता रहा। आठ फरवरी को सूचना मिली कि राजकुमार अपनी शादी दूसरी जगह करने की फिराक में है। नौ फरवरी को लड़की पक्ष वाले उसके घर आए। मैंने जाकर आपबीती बताई तो वह लोग लौट गए। इससे नाराज होकर राजकुमार उसके जीजा सूरज बिंद और उसका भाई सुशील बिंद उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने बुधवार की शाम आरोपी राजकुमार उसके भाई सुशील और जीजा सूरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 17:42 IST
भदोही में रिश्ते हुए शर्मसार : नशीली मिठाई खिलाकर भाभी से दुष्कर्म का मामला, देवर समेत तीन पर केस दर्ज #CityStates #Bhadohi #Varanasi #BhadohiUpdate #BhadohiNews #BhadohiAdministration #BhadohiPolice #BhadohiCrime #UpNews #SubahSamachar