Muzaffarnagar News: रेस्टोरेंट के वेटर ने की आत्महत्या
नेपाल का रहने वाला था युवकसंवाद न्यूज एजेंसीमंसूरपुर (मुजफ्फरनगर)। रेस्टोरेंट के वेटर ने शनिवार की रात में किराए के मकान में बिजली के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक नेपाल का रहने वाला था।नेपाल के जिला गुल्मी के थाना वामी टक्सर के गांव मूसी कोटा निवासी 30 वर्षीय बेल बहादुर उर्फ शिव बहादुर पुत्र गणेश बहादुर अपने दोस्त के साथ मंसूरपुर थाने के सामने तिहाड़ जेल के दरोगा शिवकुमार के मकान में किराए पर रहता था। वह हाईवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता था। शनिवार की रात को उसका शव कमरे के अंदर बिजली के पंखे में मफलर के सहारे लटका मिला। रविवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक वेटर के परिजनों को सूचना कर दी है। थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत का कहना है कि युवक ने मफलर पंखे में बांधकर लटक कर आत्महत्या की है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चल सका। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 23:58 IST
Muzaffarnagar News: रेस्टोरेंट के वेटर ने की आत्महत्या #RestaurantWaiterCommitsSuicide #SubahSamachar