Sitapur News: छमाही परीक्षा का कल आएगा रिजल्ट
सीतापुर। परिषदीय विद्यालयों में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा शनिवार को समाप्त हो गई। अब नौनिहालों का रिजल्ट सोमवार को जारी किया जाएगा। शिक्षक रिजल्ट बनाने में जुटे हुए हैं।परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की छमाही परीक्षा 23 दिसंबर को शुरू हुई थी। शनिवार को दोनों पालियों में परीक्षा संपन्न हो गई। अब रिजल्ट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। शनिवार को परीक्षा के बाद शिक्षक उत्तरपुस्तिकाएं चेक करते नजर आए। एक शिक्षक ने बताया कि अधिकतर शिक्षकों ने परीक्षा के बाद उसी दिन उत्तर पुस्तिकाएं चेक कर ली थीं। अब केवल रिजल्ट तैयार करना है। हालांकि रिपोर्ट कार्ड के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से कोई बजट नहीं दिया गया है। प्रधानाध्यापक कंपोजिट ग्रांट से इसकी व्यवस्था करेंगे। सोमवार को नौनिहालों व उनके अभिभावकों को विद्यालय बुलाया गया है। इस दौरान शिक्षक अभिभावकों के सामने रिपोर्ट कार्ड देंगे। साथ ही अभिभावकों को उनके बच्चे के बेहतर परिणाम को बताएंगे।सोमवार को बांटा जाएगा रिजल्टबेहतर तरीके से बच्चों की छमाही परीक्षाएं संपन्न हो गईं हैं। नौनिहालों को सोमवार को रिजल्ट बांटा जाएगा। इसको लेकर तैयारियां चल रही है। अखिलेश प्रताप सिंह, बीएसए
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 20:18 IST
Sitapur News: छमाही परीक्षा का कल आएगा रिजल्ट #ResultOfHalfYearlyExamWillComeTomorrow #SubahSamachar